श्वानों के हमले में 9 साल की बालिका घायल, निगम बेपरवाह

WhatsApp Channel Join Now
श्वानों के हमले में 9 साल की बालिका घायल, निगम बेपरवाह


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम शहर में घूम रहे श्वानों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। इससे शहर में लगातार श्वान के काटने के मामले सामने आ रहे है। गुरुवार शाम को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में दो-तीन श्वानों ने एक 9 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। हमले में बालिका घायल हो गई। समय रहते स्थानीय लोगों ने बालिका को श्वानों के हमले से बचा लिया, वरना बालिका की जान पर बन आती। विद्याधर नगर में 15 नम्बंर बस स्टैंड पर श्वानों का आंतक मचा हुआ है। लेकिन नगर निगम की टीम इन श्वानों को पकड़ने के साथ बधियाकरण के काम में लापरवाही बरत रही है। श्वानों मालिकों पर कार्रवाई के साथ उनके रजिस्ट्रेशन पर भी निगम को विशेष ध्यान देने की जरुरत है। श्वानों के चलते सड़क दुर्घटना भी होती रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story