(अपडेट) सशस्त्र सेनानी दिवस समारोह 14 जनवरी को

(अपडेट) सशस्त्र सेनानी दिवस समारोह 14 जनवरी को
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) सशस्त्र सेनानी दिवस समारोह 14 जनवरी को


जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। भूतपूर्व सैनिकों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान को स्वीकार करने और सम्मान देने के लिए त्रि-सेवा वार्षिक कार्यक्रम सशस्त्र सेनानी दिवस 14 जनवरी 2024 को वायु सेना स्टेशन जोधपुर में मनाया जा रहा है। त्रि-सेवाओं के सभी दिग्गजों को वायु सेना स्टेशन जोधपुर में इस अवसर पर शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया पूर्व सैनिक आरएसवीपी की पुष्टि और अन्य विवरण के लिए मोबाइल नंबर - 8551985677 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना, वायु सेना और नौसेना के दिग्गजों की अधिकतम भागीदारी का अनुरोध किया गया है।

सशस्त्र सेनानी दिवस समारोह उन दिग्गजों के योगदान को पहचानने और उन लोगों को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने जीवन के सर्वाेत्तम समय में देश की सेवा की थी और उन लोगों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story