शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने किया ध्वजारोहण

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने किया ध्वजारोहण


काेटा, 15 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वाधीनता दिवस पर गुरुवार को जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रातः सवा नाै बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए 83 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इस देश को गुलामी की बेडियों से आजाद कराने के लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। उन वीर बलिदानियों के त्याग एवं बलिदान से मिली इस आजादी के मूल्य को समझते हुए हमे प्रतिबद्धता के साथ देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में प्राण न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को याद करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों को भी नमन किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि आज से ही प्रतिबधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे और प्रदेश को स्वच्छ बनाएंगे। गंदगी को दूर करते हुए स्वच्छता अपनाकर प्रदेश को खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान-‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत सात अगस्त को हरियाली तीज पर पूरे राजस्थान में 2.50 करोड़ पौधे लगाए गए। प्रदेश में आगामी पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाकर उन्हें पेड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि प्राणवायु देने वाले पेडों को बचाएं और अधिक पौधे लगाएं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों एवं लोकतंत्र सैनानियों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। आरंभ में राज्यपाल के संदेश का पठन कार्यवाहक अतिरिक्त कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह ने किया। समारोह में राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड की टुकडी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story