ग्यारह केवी लाइन का तार अचानक टूटकर बाड़े पर गिरा, करंट से 81 पशुओं की मौत
जैसलमेर, 18 सितंबर (हि.स.)। नाचना के नसीरपुरा गांव के पास बिजली का तार टूटकर गिरने से 81 पशुओं की मौत हो गई। पशुपालक जाकूब खान की 11 भेड़ें व 70 बकरियों ने मौके पर ही करंट आने से दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नाचना थाना पुलिस, पशु हॉस्पिटल के डॉक्टर और बिजली विभाग के जेईएन ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
पशुपालक जाकूब खान ने एक साथ 81 पशुओं की करंट से मौत के मामले में सरकार से मुआवजे की मांग की है। जाकूब खान ने बताया कि वो एक गरीब पशुपालक है और पशुपालन के माध्यम से अपना गुजारा करता है। ऐसे में उसके पशुओं की एक साथ मौत से उसका रोजगार ही छिन गया है। नाचना नहरी इलाके के नसीरपुरा के पास उसका पशुओं का बाड़ा बना हुआ है। उस बाड़े के ऊपर से 11 केवी की बिजली की लाइन जा रही है। सुबह अचानक तार टूटकर बाड़े पर गिरा। बाड़े के चारों तरह लोहे की जाली लगी हुई है जिसमें करंट फैल गया। करंट से उसकी 11 भेड़ें और 70 बकरियां मर गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना नाचना से कॉन्स्टेबल शेर मोहम्मद, पशु चिकित्सक डॉ. राजकुमार गुप्ता व बिजली विभाग नाचना के जेईएन सुभाष चौधरी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।