बीकानेर पुलिस की 79 टीमों ने दी 248 स्थानों पर दबिश

बीकानेर पुलिस की 79 टीमों ने दी 248 स्थानों पर दबिश
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर पुलिस की 79 टीमों ने दी 248 स्थानों पर दबिश


बीकानेर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बीकानेर पुलिस ने आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को 314 पुलिस बल की 79 टीमों का गठन किया जाकर 248 स्थानों पर दबिश दी गयी। जिसमें उद्घोषित, स्थायी, गिरफ्तारी वारंट में 18 व्यक्तियों, जघन्य अपराधों में 2, सामान्य प्रकृति के अभियाेगों में 3, निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अब तक कुल 49 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कार्यवाही निरंतर जारी है।

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन, एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में एएसपी सिटी दीपक शर्मा, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान के साथ-साथ समस्त वृत्ताधिकारीगण द्वारा कार्यवाही सम्पादित की गयी।

आज की एरिया डोमिनेशन कार्यवाही में जिले की डीएसटी टीम द्वारा रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी गोपालराम जाखड़ व हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया गया है। गोपालराम के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट आदि के कुल 28 प्रकरण पंजीबद्ध है तथा एसओजी राजस्थान, जयपुर व पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के प्रकरणों में भी वांछित अपराधी है। हरिओम रामावत के विरुद्ध फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फायरिंग आदि के कुल 15 प्रकरण पंजीबद्ध है।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story