75 ट्रेनी आरएएस को मिली पहली पोस्टिंग, बने सहायक कलक्टर

WhatsApp Channel Join Now
75 ट्रेनी आरएएस को मिली पहली पोस्टिंग, बने सहायक कलक्टर


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के दो साल के परीवीक्षाकाल पर चल रहे 75 चयनितों को जिलों में सहायक कलक्टर लगाया है। इन्हें 24 मई 2024 को दो साल के लिए परीवीक्षाकाल पर चयनित किया था, अब पहली फील्ड पोस्टिंग दी गई है।

ये नए आरएएएस अधिकारी 24 मई 2024 से हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे थे। अब इन सभी को सहायक कलक्टर (प्रशिक्षण) पद पर फील्ड में अटैच किया है। सभी को नव पदस्थापित जिलों में दाे दिसंबर को उपस्थिति देनी है।

आरएएस 2022 मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को ऑनलाइन जारी किया गया था। आयोग ने दाे हजार 174 उम्मीदवारों को व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा में कुल 2174 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्य में निर्धारित केंद्रों पर राज्य में 20 और 21 मार्च 2022 को किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story