बीकानेर में वोट देने गए 72 वर्षीय सेठिया की वोट देने से पहले मृत्यु

बीकानेर में वोट देने गए 72 वर्षीय सेठिया की वोट देने से पहले मृत्यु
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में वोट देने गए 72 वर्षीय सेठिया की वोट देने से पहले मृत्यु


बीकानेर, 25 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने गए उपनगर गंगाशहर निवासी की मृत्यु हो गई। घटना मतदान दिवस पर 12 बजकर 50 मिनट पर जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग के बूथ नंबर 175 में हुई। जहां वोट करने से ठीक पहले 72 वर्षीय संतोष चंद सेठिया को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें कोलायत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। झझू मूल के संतोष चंद वर्तमान में गंगाशहर की शिवा बस्ती एरिया में निवास करते थे। उनका वोट झझू में ही लगता है, इसलिए वे झझू गए हुए थे। परिजनों के अनुसार संतोष चंद ने स्याही लगवा ली थी, बस जैसे ही वोट का बटन दबाने के लिए बढ़े, उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story