भारतीय सेना द्वारा 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप जयपुर में संपन्न

भारतीय सेना द्वारा 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप जयपुर में संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सेना द्वारा 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप जयपुर में संपन्न


जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप 2023-24 जयपुर मिलिट्री स्टेशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता जयपुर मिलिट्री स्टेशन के आर्मी एनवायर्नमेंटल पार्क और ट्रेनिंग एरिया में हुई और ये प्रतियोगिता चार दिनों तक खेली गई जिसमें भारतीय सेना की दो टीमें- आर्मी रेड और आर्मी ग्रीन, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना टीमों ने भाग लिया।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता में भारतीय सेना की आर्मी रेड टीम विजेता और भारतीय नौसेना की टीम उपविजेता रही दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ा मुकाबला दिया। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने विजेता टीमों तथा खेल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता के दौरान उच्च कोटि का प्रदर्शन करने के लिए आर्मी रेड टीम के हवलदार आमिर खान को स्वर्ण पदक और आर्मी रेड टीम के लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण परमार को रजत पदक तथा भारतीय नौसेना के सी एलआई (अंडरवाटर) रोहित को कांस्य पदक से सन्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story