राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 70 नए पॉजिटिव

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 70 नए पॉजिटिव


जयपुर, 22 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 70 नए पॉजिटिव सामने आए, जबकि 177 मरीजों को राहत मिल गई। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर दोबारा एक हजार के भीतर रह गए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 938 रह गए हैं। राहत यह रही कि कोरोना के संक्रमण की वजह से प्रदेश के किसी भी जिले में गुरुवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 15 और अलवर में 11, अजमेर में 8, उदयपुर में 6, टौंक, बीकानेर, चितौड़गढ़ व जोधपुर में 4-4, राजसमंद, कोटा व धौलपुर में 3-3 तथा सिरोही, सीकर, हनुमानगढ़, बूंदी व भरतपुर में एक-एक नया मरीज मिला। राहत की बात यह है कि इनदिनों नए मरीज जितने मिल रहे हैं, उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं। ऐसे में सक्रिय मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को भी 177 मरीज रिकवर हुए। इसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले 938 रह गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story