उदयपुर में 69वां मीरा महोत्सव 16-17 अक्टूबर को

WhatsApp Channel Join Now

उदयपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मीरा-प्रकाश वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में उदयपुर में 16 और 17 अक्टूबर 2024 को 69वां मीरा महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत विविध सांस्कृतिक आयोजन व प्रतियोगिताएं होंगी। महोत्सव के दूसरे दिन समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में सान्निध्य प्रदान करेंगे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष लव वर्मा ने बताया कि पिछले 68 वर्षों से यह संस्थान मीरा बाई के जीवन दर्शन, लोक कला के संरक्षण और कलाकारों को मंच प्रदान करने में अग्रणी रहा है। यह संस्थान उदयपुर का एकमात्र ऐसा केंद्र है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति की प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए कार्य कर चुका है।

इस वर्ष का महोत्सव उदयपुर के सेक्टर-11 स्थित प्रकाश वर्मा ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से होगी, जिसमें मीरा बाई भजन, समूह गायन, और नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें उदयपुर के विभिन्न विद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र भाग लेंगे। इसके साथ ही मीरा बाई से संबंधित चित्रकला, निबंध, और वीडियो क्लिप प्रतियोगिताएं भी होंगी। तीनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी मीरा बाई के जीवन दर्शन के संबंध में बना सकते हैं जो वर्तमान समाज के लिए भी प्रासंगिक हों। प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियां 16 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक जमा करानी होंगी। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 8000980177 व 9351773281 पर भेज सकेंगे।

दोनों दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या होंगी। सायं 7 बजे से शहर और अन्य स्थानों के प्रतिष्ठित कलाकार मीरा नृत्य नाटिका, लोक कला, शास्त्रीय संगीत, और वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव में मीरा बाई के जीवन और उनकी कला को जीवंत करने का यह एक अनूठा प्रयास होगा।

पहले दिन के समारोह के मुख्य अतिथि नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ व राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार फत्तावत करेंगे तथा मुख्य वक्ता आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत होंगे। वे ‘भक्ति और शक्ति का प्रतीक: मीरा बाई’ विषय पर उद्बोधन देंगे।

दूसरे दिन के समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे। अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा करेंगे। मुख्य वक्ता इतिहासविद प्रताप सिंह झाला होंगे। वे ‘मीरा बाई की तथ्यपरक प्रामाणिक जीवनी’ पर उद्बोधन देंगे।

वर्मा ने बताया कि इस वर्ष डॉ. प्रेम भण्डारी, पंडित हरिओम वर्मा, श्रीमती मदना बनावत व सरस्वती देवी धांधड़ा को कलापुरोधा प्रकाश वर्मा कला सम्मान प्रदान किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story