राजस्थान में 65 लाख किसानों को मिले एक-एक हजार रुपए, जिन्होंने युवाओं के सपने चकनाचूर किए, उन्हें नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री

राजस्थान में 65 लाख किसानों को मिले एक-एक हजार रुपए, जिन्होंने युवाओं के सपने चकनाचूर किए, उन्हें नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में 65 लाख किसानों को मिले एक-एक हजार रुपए, जिन्होंने युवाओं के सपने चकनाचूर किए, उन्हें नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री


टौंक, 30 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। योजना की पहली किश्त एक- एक हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने करीब 650 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इससे राज्य के 65 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इस योजना में किसानों को कुल 2000 रुपए मिलेंगे। दूसरी और तीसरी किश्त 500-500 रुपए की होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया है, उन्हें हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद किरोड़ीलाल पहली बार सरकार के किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान समृद्ध होगा तो राजस्थान समृद्ध होगा। राजस्थान समृद्ध होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा। यह मन में दर्द था कि हमारे पास जमीन है, लेकिन पानी नहीं है। राजस्थान के लिए सबसे पहला जो काम हमने किया, वो है पानी की व्यवस्था। ईआरसीपी पर काम किया। 21 जिलों को ईआरसीपी की आवश्यकता है। आपसे वादा है ईआरसीपी आएगी, 21 जिलों के गांवों में पानी जरूर आएगा। किसान सम्मान निधि देने का वादा किया था, वो भी पूरा किया है। किसान जब किसान के घर जाता है, रिश्तेदारी में जाता है तो अक्सर एक-दूसरे से पूछते हैं कि फसल कैसी है। दूध-पानी है कि नहीं? आने वाले समय में किसान के लिए और भी अच्छी-अच्छी योजनाएं आने वाली हैं। किसानों को आठ हजार करोड़ से ज्यादा का बिजली बिलों में अनुदान देने का हमने काम किया है। हमने बिजली के क्षेत्र में 2.24 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं। हम आने वाले समय में किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली देंगे। दो साल बाद किसान को बिजली की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रिमोट का बटन दबाकर महिला जीएसएसएस के बैंक खातों में 3-3 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।

कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि बीसलपुर बांध के पानी में नया खेल हो रहा है। बीसलपुर बांध में ब्रह्माणी का पानी डाला जाएगा। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का पानी डाला जाएगा। इससे टोंक क्या पूरे प्रदेश में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। बिसलपुर में 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करके 21 जिलों में पानी पहुंचाया जाएगा। जैसा बीसलपुर में बांध है, वैसा ही बांध सवाई माधोपुर के डूंगरी में सीएम बनाने वाले हैं। इसको लेकर सीएम का धन्यवाद देता हूं। अब किसानों को साल में छह हजार नहीं, आठ हजार रुपए मिलेंगे। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर पानी पहुंचाने का काम करेगी। आज किसान बिजली को लेकर परेशान हैं, लेकिन अब ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दो साल में ऐसी व्यवस्था कर देंगे कि किसान को बिजली को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। पिछले राज में फर्जी भर दिए। अभी तो मछली पकड़ी जा रही है। जल्द ही मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे।

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आमदनी 2024 तक दोगुनी करने का वादा किया था, वो उन्होंने पूरा भी किया। मोदी की गारंटी थी कि राजस्थान में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो हर साल किसानों को मिलने वाली छह हजार रूपए की राशि को बढ़ाने का वादा किया था। आज उसी वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज लगभग 65 लाख किसानों के खातों में किश्तों के रूप में रुपये देंगे। ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि एक लाख 60 हजार करोड़ के एमओयू करके और 60 हजार करोड़ का एक और टेंडर निकालकर और 32 हजार मेगावाट के नये उत्पादन के संयंत्र लगाए हैं। इसके माध्यम से दो लाख 25 हजार करोड़ का राजस्थान में इन्वेस्टमेंट होगा। इसके माध्यम से हमारे आने वाले 15 से 20 साल की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। नागर ने कहा कि आने वाले तीन साल में राजस्थान बिजली को लेकर आत्मनिर्भर हो जाएगा।

कार्यक्रम में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिन्हा मेहता मौजूद हैं। वहीं, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व के केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, नरेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, देवली-उनियारा से प्रत्याशी रहे विजय सिंह बैंसला भी मंच पर मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story