61कैवेलरी द्वारा राष्ट्रीय एंड्योरेंस चैंपियनशिप जयपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन

61कैवेलरी द्वारा राष्ट्रीय एंड्योरेंस चैंपियनशिप जयपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
61कैवेलरी द्वारा राष्ट्रीय एंड्योरेंस चैंपियनशिप जयपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन


जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। दो फरवरी से चार फरवरी 2024 तक इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सेसा, जयपुर में आयोजित नेशनल एंड्योरेंस चैंपियनशिप में 61 कैवेलरी ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 61 कैवलरी के अग्निवीर सोहेल अली ने राष्ट्रीय एंड्योरेंस चैम्पियनशिप (40 किलोमीटर) में यंग राइडर श्रेणी में व्यक्तिगत तीसरा स्थान और कांस्य पदक जीता। अग्निवीरों ने निर्धारित गति और समय के भीतर पूरी दूरी करके असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, 61 कैवेलरी टीम ने एक सुयोग्य टीम कांस्य पदक हासिल किया, जो अग्निवीरों की सामूहिक उत्कृष्टता और रेजिमेंट में एकीकरण का प्रमाण है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story