बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी
जयपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। बीसलपुर बांध में पानी की आवक और कम होने से मंगलवार शाम को चौथा गेट भी बंद कर दिया है। अब दाे गेटों से ही प्रति सैकेंड छह हजार दस क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले भी रविवार दोपहर को बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से एक साथ दाे गेट बंद दिए थे। फिर मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से एक और गेट बंद किया है। उसके बाद तीन गेटों को आधा आधा मीटर खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन फिर पानी कम पड़ने से चौथे गेट को भी मंगलवार शाम को बंद कर दिया। अभी दाे गेटों को आधा-आधा मीटर खोल रखा है। त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध का जल स्तर भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर मेंटेन किया जा रहा है।
टाेंक जिले में इस साल मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध समेत सभी 34 बांध लबालब भर गए। ऐसे में दाे साल बाद छह सितंबर सुबह 11 बजे बीसलपुर के दाे गेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह सागर आदि अफसरों की मौजूदगी में खोले गए थे। उसी दिन पानी की आवक बढ़ने पर बांध के दो गेट शाम चार बजे और खोल दिए गए थे। फिर रात को दो गेट और खोलकर कुल छह गेटों से पानी निकासी की जा रही थी। इन्हे शुरु में तीन-तीन मीटर तक खोल दिया गया था।
धीरे धीरे पानी कम पड़ने से इनके गेटों तीन चार दिन पहले महज आधा आधा मीटर तक खोल कर रखा गया। इस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और जिले में बारिश का दौर खत्म होने से रविवार को दो गेट सात और 12 नंबर को बंद करना पड़ा। अन्य चार गेट को भी आधा- आधा मीटर खोल कर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। फिर बांध में पानी की आवक कम पड़ी तो मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक और गेट नंबर 8 को बंद कर दिया है। फिर शाम को गेट नंबर 11 को बंद कर दिया। अब पानी की आवक बांध में नहीं बढ़ी तो दो दिन में एक-एक करके सभी गेटों को बंद किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।