विश्व पर्यावरण दिवस : रवीन्द्र मंच में लगाए जाएंगे 500 पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस : रवीन्द्र मंच में लगाए जाएंगे 500 पौधे
WhatsApp Channel Join Now
विश्व पर्यावरण दिवस : रवीन्द्र मंच में लगाए जाएंगे 500 पौधे


जयपुर, 31 मई (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रवीन्द्र मंच की ओर से विशेष मुहिम की शुरुआत की जा रही है। 5 जून को रवीन्द्र मंच और राजस्थान एनवायरनमेंट एंड एनर्जी कंजर्वेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 8 बजे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। परिसर में फलों के 500 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

रवीन्द्र मंच प्रबंधक सोविला माथुर ने बताया कि पेड़ों की घटती संख्या के चलते मौसमी चुनौतियों से सभी जूझ रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण में योगदान निभाने के लिए यह मुहिम शुरू की जा रही है। पेड़ लगाने के साथ रवीन्द्र मंच की ओर से इनकी देखभाल भी की जाएगी। उन्होंने आमजन से पौधरोपण कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंच की ओर से आमजन को पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। वे अपने हाथों से इन्हें रोपे और गोद लेकर उनकी देखभाल करें, यह कदम हमें प्रकृति के और नजदीक ले जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story