उमरड़ा-देबारी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को मिले 492 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
उमरड़ा-देबारी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को मिले 492 करोड़


उदयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)।

उदयपुर में रेल सम्पर्क को बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए उमरड़ा-देबारी 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए 492 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की इस पहल से पर्यटन नगरी उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज रेलवे नेटवर्क उपलब्ध होगा। साथ ही क्षेत्र का अहमदाबाद और जयपुर के मध्य भी तीव्र सम्पर्क स्थापित होगा। इस मार्ग के दोहरीकरण होने से आगामी समय में रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ने पर भी कोई समस्या नहीं आएगी। इस मार्ग के दोहरीकरण से लाइन क्षमता में बढ़ोतरी होगी तथा अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। साथ ही ट्रेनों की गति में भी वृद्वि होगी। रेलगाड़ियां बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होने से चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर में पर्यटक गतिविधियां बढ़ने की भी संभावना बढ़ेगी। भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग तथा चित्तौड़गढ़ के आस-पास स्थित सीमेंट इण्डस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। उल्लेखनीय है कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 354 करोड़ रुपये की लागत के साथ प्रगति पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story