नहीं मिला नहर में दूसरे भाई का शव- दस किलोमीटर लंबा हिस्सा छान लिया नाव में

नहीं मिला नहर में दूसरे भाई का शव- दस किलोमीटर लंबा हिस्सा छान लिया नाव में
WhatsApp Channel Join Now
नहीं मिला नहर में दूसरे भाई का शव- दस किलोमीटर लंबा हिस्सा छान लिया नाव में


बीकानेर, 26 दिसंबर (हि.स.)। लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र में नहर में गिरे दो चचेरे भाइयों में से दूसरे भाई का शव मंगलवार सुबह तक नहर में दिखायी नहीं दिया। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीण फिर से नाव और रस्से लेकर नहर में उतर गए हैं। दो भाईयों में से एक का शव सोमवार शाम को मिल गया। दूसरे भाई की तलाश में एसडीआरएफ की टीम तीसरे दिन भी जुटी हुई है।

रविवार की दोपहर में लूणकरनसर से निकल रही इंदिरा गांधी नहर के आरडी सात सौ के पास बामनवाली गांव के दो बच्चे मुकेश और पृथ्वी खेल रहे थे। इसी दौरान एक भाई पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए दूसरा भी नहर में कूद गया। दोनों ही डूब गए थे। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को तलाश रही थी। सोमवार की शाम इसमें बारह साल के मुकेश का शव मिल गया लेकिन 14 साल के पृथ्वी की तलाश अब तक चल रही है। लूणकरनसर पुलिस भी लगातार मौके पर है। एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी नहर का करीब दस किलोमीटर लंबा हिस्सा छान लिया। इस दौरान एसडीआरएफ के जवान नाव में चक्कर काट रहे हैं, वहीं लंबे बांस के साथ ग्रामीण नहर के अंदर तलाश कर रहे हैं। आमतौर पर चौबीस से छत्तीस घंटे के बीच नहर में डूबे शख्स का शव ऊपर आ जाता है लेकिन अब करीब 48 घंटे का समय हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story