मदस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देंगे 45 स्वर्ण पदक

मदस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देंगे 45 स्वर्ण पदक
WhatsApp Channel Join Now
मदस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देंगे 45 स्वर्ण पदक


अजमेर, 11 जून(हि.स.)। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी,लेजिसलेटिव, रिटेल मैनेजमेंट, बीएफएसआई एवं इवेंट मैनेजमेंट, लाइफ साइंसेज ,हेल्थ केयर कोर्स को लागू किया जाएगा। यह निर्णय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद एवं प्रबंध मंडल की बैठक में किया गया। इसी के साथ ही आगामी दीक्षांत समारोह में 45 स्वर्ण पदक दिए जाने का भी निर्णय हुआ।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की 76वीं बैठक का आयोजन कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में उपाधि धारण की तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई। विश्वविद्यालय में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, लेजिसलेटिव, रिटेल मैनेजमेंट, बीएफएसआई एवं इवेंट मैनेजमेंट, लाइफ साइंसेज, हेल्थ केयर कोर्स को लागू करने का निर्णय लिया गया।

दीक्षांत समारोह में 45 स्वर्ण पदक एक कुलाधिपति पदक तथा 165 विद्या वाचस्पति की उपाधियां पारित किए जाने का निर्णय किया गया। प्रबंध बोर्ड में विद्या परिषद की 76वीं बैठक का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम, कुल सचिव सीमा शर्मा,प्रो शिव प्रसाद प्रो नीरज भार्गव, प्रो सुब्रतो दत्ता, प्रतिभा चुंडावत, एस वी शर्मा, पंकज चौधरी एवं मुकेश शर्मा वर्चुअल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story