आरएमसी की पीनल एण्ड ऐथिकल कमेटी की बैठक में 45 प्रकरणों पर विचार

आरएमसी की पीनल एण्ड ऐथिकल कमेटी की बैठक में 45 प्रकरणों पर विचार
WhatsApp Channel Join Now
आरएमसी की पीनल एण्ड ऐथिकल कमेटी की बैठक में 45 प्रकरणों पर विचार


जयपुर, 23 मई (हि.स.)। राजस्थान मेडिकल कौंसिल, जयपुर में बुधवार को पीनल एण्ड ऐथिकल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिषद कार्यालय में दर्ज शिकायती प्रकरणों में से 45 प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया।

रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 19 प्रकरणों में अनुपस्थित रहे वादी/प्रतिवादी को एक अन्तिम अवसर प्रदान करने का निर्णय किया गया। यह वादी/प्रतिवादी 11 जून को आयोजित होने वाली आगामी पीनल एण्ड ऐथिकल कमेटी की बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकेंगे। बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story