42वां भारतीय अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू : राजस्थान की परंपरागत शैली में निर्मित राजस्थान मंडप तैयार

42वां भारतीय अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू : राजस्थान की परंपरागत शैली में निर्मित राजस्थान मंडप तैयार
WhatsApp Channel Join Now
42वां भारतीय अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू : राजस्थान की परंपरागत शैली में निर्मित राजस्थान मंडप तैयार


जयपुर/नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से प्रारंभ हुए 14 दिवसीय 42वें भारतीय अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नए रूप में निर्मित राजस्थान मंडप का शुभारंभ राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता और राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक डॉ मनीषा अरोड़ा ने किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गुप्ता को राजस्थान मंडप के निदेशक दिनेश सेठी ने मंडप में लगे स्टाॅल्स का अवलोकन करवाते हुए सभी उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर वीनू गुप्ता ने बताया कि राजस्थान मंडप में आने वाले देशी- विदेशी आगंतुको को प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध उत्पादों को देखने व खरीदने का अवसर मिलेगा। मंडप निदेशक ने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर में आर.एस.एस.आई.सी के राजस्थली सहित पर्यटन, खादी, महिला एवं बाल विकास विभाग और उद्योग विभाग भाग ले रहे हैं।

सेठी ने बताया कि मंडप में राज्य के विभिन्न अंचलों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 25 स्टालों का प्रदर्शन किया है। जिसमें राजस्थान के विश्व प्रसिद्व हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूड़ियाॅ, महिलाओं के श्रृंगार के विविध आईटम्स, टैैक्सटाइल्स का सामान, चद्दरे और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टाॅल शामिल है। उन्होंने बताया कि राजस्थानी व्यंजनों के खानपान की व्यवस्था इस बार राजस्थान पर्यटन विकास निगम के माध्यम से की गई है। भूतल पर स्थित इस फूड कार्नर पर आगंतुक राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन यथा दाल-बाटी-चूरमा, मूंग की दाल और प्याज की कचैरियां, मिर्ची पकोड़ा, कढी चावल इत्यादि का स्वाद ले सकते हैं। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शिवराम मीणा, राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक छतरपाल यादव, राजस्थान मंडप और राजस्थली के व्यवस्थापक आरजी घई सहित अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story