(अपडेट) राजस्थान की 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान

(अपडेट) राजस्थान की 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) राजस्थान की 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान


(अपडेट) राजस्थान की 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान


जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान चल रहा है। दोपहर तीन बजे तक इन 12 सीटों पर 41.51 फीसदी मतदान हुआ है। नागौर के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडी गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लगी है। चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया।

दोपहर तीन बजे तक श्रीगंगानगर में 50.14, बीकानेर में 40.80, चूरू में 46.40, झुंझुनूं में 36.12, सीकर में 39.25, जयपुर ग्रामीण में 39.90, जयपुर में 49.48, अलवर में 43.39, भरतपुर में 37.28, करौली धौलपुर में 33.86, दौसा में 38.36 और नागौर में 41.56 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बीच नागौर के कुचेरा कस्बे में भाजपा और आरएलपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प हो गई। झड़प में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि आरएलपी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में तेजपाल मिर्धा बीच-बचाव करने पहुंचे थे। इसी दौरान तेजपाल मिर्धा का सिर फूट गया। उदयपुरवाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोड़ी के बूथ संख्या 89 पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का एक सुरक्षाकर्मी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी चौधरी के साथ दोपहर करीब दो बजे कुछ लोग बूथ के अंदर जाने लगे तो सुरक्षा कर्मी ने उनसे आईडी प्रूफ मांगा था। आईडी प्रूफ मांगने पर प्रत्याशी चौधरी ने सुरक्षाकर्मी को धमकी लगाते हुए कहा तुम्हें आईडी प्रूफ मांगने या देखने का कोई अधिकार नहीं है। वहां मौजूद कुछ लोग सुरक्षाकर्मी के फेवर में आ गए और बाहर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी और ग्रामीण एकत्र होने लगे। माहौल बिगड़ता देख भाजपा प्रत्याशी चौधरी वहां से अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए।

फर्जी मतदान रोकने की बात को लेकर चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु के बूथ संख्या 36 पर पोलिंग एजेंट अनूप (47) के सिर पर टेबल से हमला कर दिया। जिससे अनूप के सिर पर चोट आई। उसने बताया कि नरपत सिंह और नाहर सिंह ने उसके साथ फर्जी मतदान की बात को लेकर मारपीट की है। पीड़ित ने भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घायल पोलिंग एजेंट अनूप को डीबी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ, सीकर, जयपुर, नागौर में शादी के बाद कई दुल्हनें वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचीं। झुंझुनूं में एक अफसर ने वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में वोट डाला, वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में मतदान किया। भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी सुबह ही अपने-अपने वोट डाल दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story