चाकसू में चार बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
चाकसू में चार बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत


चाकसू में चार बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत


जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। चाकसू थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर चार बच्चे तालाब में डूब गए, इनमें से एक की मौत हो गई।

पहली घटना चाकसू के बड़ली गांव की है। यहां पर कुछ बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान तालाब में पानी की गहराई अधिक होने से तीन बच्चे डूब गए। सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन घटना की जानकारी दी। इस पर एसडीएम शिवचरण शर्मा, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पानी में डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है.

इसी तरह कस्बे के मनोहरा तालाब में 12 वर्षीय बच्चा नहाने के दौरान पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राम अवतार बैरवा और एसीपी सुरेंद्र सिंह, एसएचओ कैलाश दान भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को बांध और तालाबों के पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न घटे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story