3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का हुआ भव्य आगाज

WhatsApp Channel Join Now
3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का हुआ भव्य आगाज


जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। ओपेश ग्रुप की ओर से आयोजित 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का जयपुर में भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं बिजनेस एंटरप्रेन्योर से आह्वान करता हूं कि वह राजस्थान में आकर इन्वेस्ट करें, राजस्थान सरकार खुले दिन से उनका स्वागत कर रही है और साथ ही 3बी ग्रोथ कॉन्फ्रेंस की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा आयोजन है। युवा पीढ़ी को ऐसी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले और राजस्थान व हिंदुस्तान को बिजनेस वर्ल्ड अगले मुकाम तक लेकर जाने का प्रयास करें।

इस बिजनेस इवेंट में देश विदेश से लगभग 500 से अधिक एन्ट्रेप्रेन्योर्स और बिजनेस के टायकून्स शिरकत कर रहे हैं। बिजनेस वर्ल्ड में एक मजबूत और परिणामदायक सेवा का प्रयाय बन चुके ओपेश ग्रुप का ये पाचवां बड़ा इवेंट है। इस बार देश विदेश के पोलिसी मेकर विशेष तौर से नए एन्ट्रप्रेन्योर्स को नए अवसरों के बारे में जानकारी देने आए हैं। इस बार फेस ऑफ नेशन्स में अफ्रिकन देशों के डेलीगेट्स खासतौर से अपने अपने देश में मिलने वाले बेहतर अवसरों के बारे में इस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे। यह जानकारी ओपेश ग्रुप के फाउंडर, डॉ. ओपेश सिंह एवं को - फाउंडर, मेघा नाथ द्वारा दी गयी।

नेशनल प्रेसिडेंट ऑर्गेनिक फार्मर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में कॉंगो गणराज्य के राजदूत रेमंड सर्ज बाले, चाड गणराज्य के राजदूत लूसीनेस डिला, लेसेतो देश के राजदूत तबांग ल्यूनस कोलूमे, अंगोल के राजदूत सेलमेंट पेड्रा फ्रांसिसको, रवांडा की राजदूत मि. जैकलीन मुकांग्री, टोबो के राजदूत यावो एकागला एडम और नामीबिया के राजदूत भी शिरकत की है। राजस्थान की युवा पीढ़ी बिजनेस के नए अवसरों को जानने के लिए बेहद उत्सुक है। सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर भी बिजनेस समुदाय को प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा कार्यक्रम में राज यादव, राकेश यादव, पिनाकी, आकाश आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story