बाडी में रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रहण
धौलपुर , 10 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा-बाड़ी द्वारा रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर का शुभारंभ बाडी एसडीएम राधेश्याम मीणा एवं अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल ने किया।
कार्यक्रम में बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला एवं शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान के लिए आभार जताया। शिविर में सातवीं बार रक्तदान करने वाले सरमथुरा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी दीपक गोयल ने कहा कि रक्तदान एक पुण्यकार्य है। इस लिए सबको रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर परिषद के रीजनल संयुक्त महासचिव डॉ. शिवदयाल मंगल, प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रीमती सरोज मंगल ,शाखा उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल गोयल, जिला शाखा सन्वयक हरिओम बंसल , शाखा कोषाध्यक्ष गोविंद गर्ग, महिला प्रमुख श्रीमती रितु सिंघल, शाखा सचिव दीपक सिंघल एवं कार्यक्रम संयोजक मोहर सिंह मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।