35 सौ किमी की नर्मदा परिक्रमा शुरू
जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। औघडऩाथ आश्रम के श्रीदिगंबर नागराज पुरी महाराज ने गुरुवार से नर्मदा परिक्रमा यात्रा शुरू की। ओंकारेश्वर से इस परिक्रमा की शुरुआत हुई। करीब 3500 किलोमीटर की इस यात्रा में जोधपुर के भी कई श्रद्धालु शामिल हैं।
केशरसिंह ने बताया कि पंच दशनाम जूना अखाड़े के दिगंबर नागराज पुरी महाराज सनातन के प्रचार प्रसार, विश्व के कल्याण और एकजुटता के संदेश को लेकर ये यात्रा कर रहे हैं। दिगंबर पूर्व में भी 55 दिनों में जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम की यात्रा पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा चारधाम, द्वारिका की भी पैदल यात्रा कर चुके हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह है। शहर के कई भक्त भी यात्रा में सेवाएं देने में जुटे हुए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नर्मदा परिक्रमा का विशेष महत्व है। पुराणों में इसे बड़े सौभाग्य का कार्य बताया गया है। भक्त और संत महात्मा अपनी श्रद्धा के अनुसार विभिन्न तरीकों से मां नर्मदा की परिक्रमा करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

