विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में 300 राशन किट वितरित, उज्जवला कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड बांटे
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के गोविंद मार्ग राजा पार्क स्थित आर्य समाज पार्क में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा और आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ राजस्थान के संयोजक रवि नैय्यर ने शिविर में उपस्थित सभी लाभार्थियों से संपर्क कर लाभार्थियों से व्यक्तिगत परिचय किया।
सभी लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक स्टॉल पर जाकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। शिविर में उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए गए। इस दौरान कुछ विशिष्ट लाभार्थियों को शिविर के दौरान सम्मानित भी किया गया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के हेल्थ बीमा कार्ड भी वितरित किए गए। शिविर में लगभग 300 जरूरतमंद परिवारों को अन्नपूर्णा राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक अजय विजयवर्गीय, आईटी सेल के संयोजक धनराज सोलंकी, समाजसेवी प्रदीप मित्तल और विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।