तीन सौ किलो खराब मिर्च करवाई नष्ट, नौ सौ किलो को किया सीज, लिए सात नमूने

तीन सौ किलो खराब मिर्च करवाई नष्ट, नौ सौ किलो को किया सीज, लिए सात नमूने
WhatsApp Channel Join Now
तीन सौ किलो खराब मिर्च करवाई नष्ट, नौ सौ किलो को किया सीज, लिए सात नमूने


बीकानेर, 29 मई (हि.स.)। “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत मसालों से संबंधित चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा दल द्वारा करणी औद्योगिक क्षेत्र में मैसर्स पूजा ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्स सुषमा ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्स बरकत अली फ्लोर मिल पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मिर्ची पाउडर, गरम मसाला, सब्जी मसाला के सात नमूने लिए गए।

मैसर्स बरकत अली, करनी इंडस्ट्रीयल एरिया एक्सटेंशन चक गर्बी पर लगभग 900 किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर को मौके पर ही सीज किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 300 किलो पुरानी बदरंग खराब साबुत लाल मिर्च को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह तथा सरवन कुमार वर्मा शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story