जमीन से पहाड़ तक 21 किमी दौड़े 3 हजार धावक, तीनो विजेता राजस्थान के

WhatsApp Channel Join Now
जमीन से पहाड़ तक 21 किमी दौड़े 3 हजार धावक, तीनो विजेता राजस्थान के


सिराेही, 18 अगस्त (हि.स.)। देश और दुनिया में विश्व बन्धुत्व के लक्ष्य को लेकर रविवार काे आयाेजित दादी प्रकाशमणि माउण्ट आबू इंटरनेशनल मैराथन में भारत सहित कई देशों के तीन हजार से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया। खास बात तो यह रही कि यह मैराथन समतल जमीन पर नहीं बल्कि जमीन से पहाड़ पर चढ़ाई की थी।

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मनमोहिनीवन से मैराथन काे प्रातः छह बजे हरी झंडी दिखाई गई। 21 किमी की दौड़ लगाते हुए प्रथम विजेता पाली निवासी कल्पेश देवासी ने मात्र एक घंटे 22 मिनट में ही दूरी पूरी कर ली। वहीं दूसरा स्थान वरुण माउण्ट आबू तथा तीसरा विजेता रोहित टोंक ने हासिल किया।

यह मैराथन आबू रोड के तलहटी से प्रारम्भ हुई और माउण्ट आबू के पांडव भवन स्थित ओम शांति भवन के पास समाप्त हो गई। इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता ने इस दूरी को फतह कर लिया। प्रातः काल आबू रोड रेवदर विधायक मोतीराम कोली, आबू रोड पालिका चेयरमैन मगनदान चारण, एसडीएम विरमाराम, ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रमुख बीके करुणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, अन्तर्राष्टीय ओलम्पियन सुनीता गोदारा समेत कई लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित इस अन्तर्राष्टीय हॉफ मैराथन के लिए पूरी तैयारी की गई थी। जिसमें जगह जगह मेडिकल की टीम, रिफ्रेसर प्वाइंट आदि बनाये गये थे। माउण्ट आबू मार्ग को एक घंटे तक बंद रखा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story