राजस्थान में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, दस झुलसे



राजस्थान में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, दस झुलसे


जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। दिन भर तेज धूप के बाद राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे के बाद मौसम बदला और तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई, जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हवा की तेज रफ्तार से पैदल चलने वाले और दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धूल भरी आंधी के साथ शहर के कई स्थानों पर तेज बरसात का दौर भी शुरू हो गया। जिससे ना केवल गर्मी से राहत मिली बल्कि धूल का गुबार भी थम गया। जयपुर के अलावा प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडगढ़़, डबोक, फलौदी, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी बरसात हुई हैं। राजस्थान में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को नागौर व पाली में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली ने एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे 10 किसानों के झुलसने के भी समाचार है।

नागौर में करीब 20 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई। खेतों में तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। वहीं, जिले के मेड़ता कस्बे में बिजली गिरने से खेत में जीरा एकत्रित कर रहे एक 45 साल के किसान शौकीन खान की मौत हो गई। इसी गांव में बिजली गिरने से एक भैंस भी मर गई। साथ ही आसपास के खेतों में काम कर रहे 10 से ज्यादा किसान बुरी तरह से झुलस गए। सभी को मेड़ता सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया। पाली में भी बिजली ने कहर बरपाया है। यहां के जैतारण में खेत में काम कर रही एक महिला जमिला (40) बेटे के साथ पेड़ के नीचे खड़ी थी। अचानक बिजली पेड़ पर गिर गई। हादसे में महिला और एक बकरी की मौत हो गई। वहीं मासूम साहिब (4) घायल हो गया। बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मौसम केंद्र जयपुर ने 20 मार्च तक मौसम ऐसे खराब रहने का अनुमान व्यक्त किया है। उधर, मौसम के इस बदलाव से दिन का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ एरिया में गुरुवार रात तेज आंधी चली। फिर बारिश और ओलावृष्टि। इसी तरह झुंझुनूं के बुहाना, सीकर के खंडेला, पाटन, नागौर के डेगाना, मेड़ता एरिया में भी बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे।

राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर 1 से लेकर 44 मिमी तक बरसात हुई। जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे में सबसे ज्यादा 44 मिमी पानी बरसा। यहां ओले भी गिरे। इसी तरह जयपुर के पावटा में 22, विराटनगर में 7, चौंमू, जमवारामगढ़, कोटपूतली में 5-5 और बस्सी, नरेना, फागी, जोबनेर में 1 से 2, जैसलमेर जिले में 5, सीकर के पाटन में 22, भरतपुर के पहाड़ी में 16, नागौर के मेड़ता में 4, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 5, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 4, बीकानेर के बिज्जू में 6 मिमी बरसात हुई है। मौसम के इस बदलाव के साथ ही प्रदेश के अधिकांश शहरों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। बारां, धौलपुर में एक दिन पहले जहां दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था वह कल गिरकर 30 पर पहुंच गया। टोंक में दिन का अधिकतम तापमान 35.4 से गिरकर 31.8 और अलवर में पारा 33.5 से गिरकर 29.5 पर आ गया। इसके अलावा अजमेर, पिलानी, सीकर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और सिरोही में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिर गया।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज दोपहर बाद दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। 18 मार्च को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद और सीकर जिले के लिए यलो अलर्ट है। 19 और 20 मार्च को टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, अजमेर और अलवर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर में‎‎ रात 10:45 अचानक‎ मौसम बदलने से तेज अंधड़‎ आया। बिजली गुल हो गई।‎ शहर के में कई‎ जगह होर्डिंग्स उड़ गए। देर रात‎ 12 बजे बूंदाबांदी के बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश‎ हुई। देर रात तक तेज हवा चलती रही। सूरतगढ़‎ तहसील क्षेत्र के गांव कालूसर‎ और ऐटा में बारिश के साथ‎ ओलावृष्टि हुई।सीकर में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। आज सुबह सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सीकर में बारिश का यह दौर 20 मार्च तक बना रह सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story