बीसलपुर बांध के 3 और गेट खोले, 4 गेटों से 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

WhatsApp Channel Join Now
बीसलपुर बांध के 3 और गेट खोले, 4 गेटों से 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी


जयपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। रविवार को पानी की आवक बढऩे से बीसलपुर बांध के तीन और गेट खोल दिए गए। बांध के गेट नंबर 9, 10,11और 12 से बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर 9,10,11 और 12 को 2 मीटर खोल कर 48080 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध के जल संग्रहण क्षेत्रों में बारिश के चलते पानी की आवक बढ़ी है। बांध में डाई नदी से भी पानी की आवक हो रही है। त्रिवेणी नदी के गेज में भी लगातार इजाफा हो रहा है। त्रिवेणी करीब 2.90 मीटर के गेज पर बह रही है। बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को 1100 एमएलडी की पेयजल सप्लाई की जा रही है। बांध से एक करोड़ से भी ज्यादा की आबादी की प्यास बुझती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story