ग्यारह बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
ग्यारह बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त


जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को कार्रवाई कर 11 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ के अनुसार जोन-12 में स्थित ग्राम कालवाड़ में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘आजाद नगर’’ के नाम से,ग्राम कालवाड़ में ही करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘भगवती नगर’’ के नाम से और ग्राम भम्भौरी़ सबरामपुरा रोड करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-7 में स्थित ग्राम गोविन्दपुरा सिरसी रोड पर गैस पाइप लाइन पर निर्माणाधीन अवैध दुकान का ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story