उदयपुर में फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत
उदयपुर, 28 मई (हि.स.)। उदयपुर जिले के जनजाति बहुल कोटड़ा क्षेत्र में 3 लोगों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई है। सोमवार रात एक सामूहिक भोज के बाद यह घटना हुई।
जानकारी के अनुसार यह मामला सोमवार रात का है। क्षे़त्र के सावन क्यारा गांव में शादी का सामूहिक भोज कार्यक्रम था। भोजन के बाद शराब का भी सेवन हुआ। इसके बाद कई लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को तुरंत कोटड़ा हॉस्पिटल में ले जाया गया। सूचना पाकर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी पहुंचे। गंभीर मरीजों को तुरंत गुजरात रेफर किया गया। देर रात कुछ ग्रामीणों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इनमें से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। 22 से ज्यादा अब भी गंभीर है।
बीमार होने वालों में कोटड़ा के बोरड़ी कला और गोंदलवाड़ा गांव के ग्रामीण शामिल हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।