जयपुर का 296वां स्थापना दिवस मतदाता व स्वास्थ्य जागरुकता के रूप में मनाया

जयपुर का 296वां स्थापना दिवस मतदाता व स्वास्थ्य जागरुकता के रूप में मनाया
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर का 296वां स्थापना दिवस मतदाता व स्वास्थ्य जागरुकता के रूप में मनाया


जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शनिवार को गुलाबी नगरी जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस मतदाता जागरुकता के रूप में मनाया। इस अवसर पर शनिवार सुबह आयोजित साईकलिस्थान रैली को सफाई कर्मियों ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली मे साईकलिस्ट के एसोसिएशन एमटीबी, इलेवन साईकिल, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, ग्रेटर व हैरिटेज निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

साईकलिस्थान रैली में शामिल प्रतिभागियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से रचित स्लोगन जागरूक मतदाता जागरूक देश, कर्तव्यों से कोई न रूठे, मतदान कभी किसी का न छूटे, लोकतंत्र हो तभी महान, जहां करें सब मतदान, लोभ से न नोट से, सरकार बनेगी सही वोट से की तख्तियां व बैनर हाथों में ले रखे थे। प्रतिभागियों ने नारे भी लगाये साथ ही स्वस्थ रहने के लिए साईकिल चलाने का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने आकर्षक टी शर्ट पहन रखी थी। रैली लालकोठी स्थित ग्रेटर निगम मुख्यालय से शुरू होकर छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, हवामहल, कालका जी मंदिर होती हुई तालकटोरा झील पहुंची। यहां जयपुर स्थापना के उपलक्ष्य में उपायुक्त नूर मोहम्मद, उप निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा, अधिशाषी अभियंता बी डी शर्मा ने केक काटा व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story