जेडीए में ई-जनसुनवाई में 27 प्रकरणों का किया निस्तारण
जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जेडीए द्वारा नागरिकों की सुविधा और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू ई-जनसुनवाई प्रणाली दूसरे दिन गुरुवार को भी निरंतर जारी रही। ई जनसुनवाई में गुरुवार को 27 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जेडीसी ने बुधवार को इस डिजिटल पहल का शुभारंभ किया था। ई-जनसुनवाई के दूसरे दिन गुरुवार को जेडीए के जोन-7, जोन-8, जोन-9 और जोन-11 के उपायुक्तों के साथ-साथ मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) और निदेशक (अभियांत्रिकी-प्रथम) द्वारा प्रार्थियों की समस्याएं सुनी गईं और उनका समाधान किया गया। गुरूवार को अधिकारियों द्वारा 40 प्रकरणों में ई-जनसुनवाई की गई एवं 27 प्रकरण निस्तारित किए गए। 01 प्रकरण का निस्तारण संभव नहीं है, 10 प्रकरण लंबित एवं 2 प्रकरणों को अग्रिम ई-जनसुनवाई में रखा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

