जवाहर कला केंद्र में 11 दिवसीय 26वां लोकरंग रविवार से

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर कला केंद्र में 11 दिवसीय 26वां लोकरंग रविवार से


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित होने वाले 26वें लोकरंग महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाले 11 दिवसीय महोत्सव में राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह और राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन होगा।

पच्चीस राज्यों के ढाई हजार से अधिक कलाकार लोकरंग में अपने प्रदेश की संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। इनमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, असम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ व अन्य शामिल है। महोत्सव में प्रतिदिन मध्यवर्ती में शाम सात बजे से लोक कलाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के दिन केन्द्र से टिकट लेकर इसमें प्रवेश लिया जा सकेगा। मध्यवर्ती में होने वाली प्रस्तुतियों का जवाहर कला केन्द्र के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। शिल्पग्राम में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगेगा जिसमें 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी। आगंतुक लोक कलाओं की प्रस्तुतियों का आनंद लेने के साथ-साथ दस्तकारों के हुनर को भी निहार पाएंगे। मेले में कई प्वाइंट्स का चयन किया गया है जहां मेहंदी डिजाइन, लाइव पेंटिंग्स, कठपुतली, पाबूजी की फड़, लुप्त होते राजस्थानी वाद्य यंत्र यथा रावणहत्था, कमायचा आदि की प्रस्तुतियां होंगी। इसी के साथ मेले में नट, बहुरूपिया, जादू आदि कलाओं का आनंद भी ले सकेंगे। लोकरंग को लेकर कला प्रेमियों में काफी उत्साह है, केन्द्र परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story