गुमशुदा 261 मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में किया सुपुर्द

गुमशुदा 261 मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में किया सुपुर्द
WhatsApp Channel Join Now
गुमशुदा 261 मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में किया सुपुर्द


जयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। साइबर सैल और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने गुमशुदा 261 मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें बरामद किए गए है। बरामद शुदा मोबाइलों में अधिकतम वन प्लस, ओप्पो, वीवो, रेडमी, इंफिनिक्स जैसी कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत तीस लाख रुपये आंकी गई है, जिन्हें मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट, रामगंज, कोतवाली, आमेर, विधाधर नगर, संजय सर्किल वर्ष 2022-2023 में दर्ज मोबाइल गुमशुदगियों से संबंधित गुमशुदा मोबाइलों में से 261 मोबाइलों को साइबर सैल और डीएसटी उत्तर ने ट्रोल किया गया था। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत तीस लाख रुपये आंकी गई है। जिन्हें मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story