छब्‍बीस रैन बसेरे संचालित, निगम आमजन काे उपलब्ध करवा रहा सभी सुविधाएं

WhatsApp Channel Join Now
छब्‍बीस रैन बसेरे संचालित, निगम आमजन काे उपलब्ध करवा रहा सभी सुविधाएं


जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर द्वारा शहर में संचालित रैन बसेरों में जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रैन बसेरों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है। सर्दी के मौसम को देखते हुए निगम अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

गौरतलब है कि नगर निगम जयपुर द्वारा वर्तमान में शहर में 12 स्थायी एवं 14 अस्थायी रैन बसेरों, कुल 26 रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। इन रैन बसेरों में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क ठहराव, गर्म बिस्तर, कंबल, अलाव, स्वच्छ पेयजल एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में रहने को विवश न हो।

निगम उपायुक्त श्याम लाल जांगिड़ ने बताया कि रैन बसेरों में निगम प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए है। रैन बसेरों में आमजन की सुरक्षा के लिए होमगार्ड कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जरूरतमंदों को रजिस्टर में सामान्य जानकारी दर्ज कर उसे ठहराया जा रहा है।

इसके साथ ही, रात्रिकालीन गश्त के दौरान खुले में सो रहे व्यक्तियों को निगम कर्मियों एवं होमगार्ड्स द्वारा रैन बसेरों तक पहुंचाया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न रहे। रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story