24वें जोधपुर पोलो सीजन का आगाज बुधवार से

24वें जोधपुर पोलो सीजन का आगाज बुधवार से
WhatsApp Channel Join Now
24वें जोधपुर पोलो सीजन का आगाज बुधवार से


जोधपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इस्टीट्यूट के तत्वावधान में 24वां जोधपुर पोलो सीजन 2023 छह दिसम्बर से 14 जनवरी तक महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान एयरफोर्स रोड़ पाबूपुरा पर आयोजित होगा। आयोजन पूर्व सांसद गजसिंह के मुख्य संरक्षण में होगा।

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो सीजन 2023 में छह टूर्नामेंट व नौ एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोलो सीजन में चार टूर्नामेंट होंगे। इसमें 6 से 9 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 14 से 18 दिसम्बर, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल 19 से 24 दिसम्बर व 27 से 30 दिसम्बर के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा। पोलो सीजन में दो क्लब टूर्नामेंट होंगे। इसमे 4 से 7 जनवरी को जोधपुर पोलो कप 2 गोल व 10 से 14 जनवरी को मेहरानगढ़ कप 4 गोल होगा।

नौ प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे

सीजन में 9 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। इसमें 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंहजी जसोल मेमोरियल कप, 13 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, 16 दिसम्बर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप, 20 दिसम्बर को इडियन एयर फोर्स लोगेवाला पोलो कप, 22 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर्स कप, 24 दिसम्बर को हरमीस कप, 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व आबूशेर कप, 29 दिसम्बर को हिज हाइनेस महाराजा हनवत सिंह कप होंगे। ये सभी मैच दोपहर 3 बजे होगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story