बेहोशी के इंजेक्शन से 22 माह के बालक की मौत, हर्निया के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था
भरतपुर, 9 मार्च (हि.स.)। शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन कराने आए 22 माह के एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसे गलत इंजेक्शन लगाने के कारण ऐसा हुआ। परिजनों की ओर से अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शनिवार को बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
दर्ज कराई रिपोर्ट में गोवर्धन के गांव कौंथरा निवासी हरीसिंह ने बताया कि उसके भाई अजीत कुमार के 22 माह के बच्चे कान्हा को हर्निया के ऑपरेशन के लिए कृष्णा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 5 मार्च को वे बच्चे को लेकर आए थे। डॉक्टर के कहने पर 5 हजार रुपए भी जमा करा दिए। शाम करीब 5 बजे बच्चे को ऑपरेशन थियेटर ले गए। उसे बहोशी का इंजेक्शन लगाते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने कहा कि आप उसे जयपुर ले जाओ। रात 11 बजे जयपुर के नियो अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डाक्टरों ने कहा कि उसका ब्रेन डेड हो गया है। बचने की संभावना नहीं है। जीवन की आस में परिजनों ने उसे भर्ती कराया, लेकिन 8 मार्च दोपहर करीब 3.30 बजे उसने दम तोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।