भांकरोटा गणेश मंदिर से 21वीं पदयात्रा रवाना
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। श्री गणेश जन्मोत्सव को लेकर भारत उदय संस्थान के तत्वावधान में भांकरोटा से पिछले 20 वर्ष से पदयात्रा का आयोजन होता रहा है। इस वर्ष भी भांकरोटा स्थित श्री गणेश मंदिर से 21वीं पदयात्रा का आयोजन बुधवार को किया गया।
प्रातः सवा 8 बजे ध्वज पूजा कर भांकरोटा गणेश जी मंदिर से मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर की 21वीं विशाल पदयात्रा रवाना हुई। जिसमें भगवान श्री गणेश जी का रथ सजाया गया और श्री गणेश जी की झांकी लगाई गई। पदयात्रा में भक्तगण भजन व हरि कीर्तन के साथ गणेश जी महाराज के जयकारों एवं बैंड बाजे के साथ नाचते गाते भांकरोटा गणेश जी मंदिर से रवाना हुए। यात्रा का जगह-जगह स्थानीय नागरिक, व्यापार मंडलों द्वारा स्वागत किया।
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । यात्रा की व्यवस्था कन्हैयालाल शर्मा ने संभाली एवं अमन शर्मा ध्वज लेकर पदयात्रा में सबसे आगे चले।
पदयात्रा अजमेर रोड होते हुए सोडाला 22 गोदाम रामबाग सर्किल रिजर्व बैंक बिल्डिंग होते हुए लगभग 1:15 बजे गणेश जी महाराज मंदिर मोती डूंगरी पहुंची। आरती के बाद झंडा चढ़ाया गया मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने यात्रा संयोजक व ध्वजवाहक को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और इसी के साथ यात्रा का समापन हुआ।
दो से तीन हजार श्रद्धालु यात्रा में हुए शामिल
भारत उदय संस्थान भांकरोटा के अध्यक्ष एवं पदयात्रा संयोजक सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि यात्रा में लगभग 2000 से 3000 भक्तगण शामिल हुए जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।
यात्रा के दौरान कई जगह भक्तगणों द्वारा नाश्ता व चाय पानी की व्यवस्था पूर्व पार्षद राजू जिंजवाड बाबूलाल शर्मा, दिनेश खंडेलवाल, भगवान सहाय शर्मा, बाबूलाल चौधरी, अवधेश चौधरी,एल मोदी द्वारा की गई।
100 स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवसथा
रामबाबू शर्मा (फोटोग्राफर) ,अशोक शर्मा (भजन कलाकार), कैलाश शर्मा , मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, बाबूलाल चौधरी ,रूप सिंह, ताराचंद शर्मा, कुंदन मीणा, राजेश जाजोरिया,डॉ श्रवण लाल शर्मा, विनय व्यास, डॉ नंदकिशोर दाधीच, रूपनारायण शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा, सहित हजारों पदयात्री शामिल हुए। यात्रा में लगभग 100 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालते हुए चलें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।