चार साै करोड़ रुपये व्यय कर 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगाः पशुपालन मंत्री
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। पशुपालकों के हितों का ध्यान रखते हुए बजट घोषणा 2024-25 में दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं को भी सम्मिलित करते हुए 'मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना' शुरू की गई है। योजना की शुरुआत में 400 करोड़ रुपये का व्यय कर 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा।
पशुपालन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत शुरुआत में 5-5 लाख दुधारू गाय-भैंस, 5-5 लाख भेड़-बकरी तथा 01 लाख ऊंटों का बीमा किया जायेगा।
इससे पहले विधायक प्रताप लाल भील के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पशुपालन मंत्री ने कहा कि पशुपालकों को उनके पशुओं की जहरीली घास अथवा पदार्थ खा जाने से आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता नहीं दी जाती
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।