राज विस चुनाव : आम आदमी पार्टी के 21 और आरएलपी के 10 उम्मीदवारों की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : आम आदमी पार्टी के 21 और आरएलपी के 10 उम्मीदवारों की घोषणा


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप ने दूसरी सूची में 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। गुरुवार को पहली सूची में 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। अब तक आम आदमी पार्टी दो बार में 44 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। दूसरी तरफ, हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है। सासंद हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा विधायक और हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल का खींवसर से टिकट काट दिया है, उन्हें फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है।

आप की दूसरी सूची में बीकानेर वेस्ट से मनीष शर्मा, रतनगढ़ से डॉ. संजू बाला, सीकर से झाबर सिंह खीचड़, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, चौमू से हेमतं कुमार कुमावत, सिविल लाइंस से अर्चित गुप्ता, बस्सी से रामेश्वर प्रसाद जाद को उम्मीदवार बनाया है। बहरोड़ से एडवोकेट हरदान सिंह गुर्जर, रामगढ़ से विश्वेंद्र सिंह, नदबई से रोहिताश चतुर्वेदी, करौली से हीना फिरोज बैग, सवाईमाधोपुर से मुकेश भूप्रेमी, खंडार से मनफल बैरवा को टिकट दिया गया है। मारवाड़ जंक्शन से नरपत सिंह, बाली से लाल सिंह, जोधपुर से रोहित जोशी, सांचौर से रामलाल बिश्नोई, शाहपुरा से पूर्णमल खटीक, पीपलदा से दिलीप कुमार मीणा, छबड़ा से रिटायर्ड आईआरएस आरपी मीणा और खानपुर से दिपेश सोनी को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी राजस्थान में अब तक बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ रही है। अब तक किसी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है। आप ने सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। अब तक की दो लिस्ट में से आप ने किसी बड़े चेहरे को टिकट नहीं दिया है, सभी सीटों पर नए चेहरों को उतारा गया है।

दूसरी तरफ, आरएलपी ने खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी को टिकट दिया गया है। परबतसर से लछाराम बडारड़ा,उकोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है। कोलायत से मंत्री भंवर सिंह भाटी की सीट पर आरएलपी से रेवतराम पंवार को टिकट दिया है। रेवतराम पंवार पहले विधायक रह चुके हैं। पंवार पिछले दिनों ही कांग्रेस छोड़कर आरएलपी में शामिल हुए थे।

हनुमान बेनीवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव खींवसर सीट से जीता था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बेनीवाल ने बीजेपी से गठबंधन करके एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद इस सीट पर अक्टूबर 2019 में उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में आरएलपी से हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल जीते। इस बार उपचुनाव में जीते नारायण बेनीवाल की टिकट काटी गई है। यहां से हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव लड़ेंगे। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन से लड़ने का फैसला किया है। एक दिन पहले ही दोनों नेताओं ने जयपुर में गठबंधन की घोषणा की थी।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। झुंझुनू से पंकज धनकड़, विराटनगर से रामचंद्र सिराधना, मुंडावर से अंजलि यादव, धौलपुर से नसरूद्दीन खान, केकड़ी से जीतेंद्र बोयत और बूंदी से अनिता मीणा को टिकट दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story