’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक आंगनबाडी में लगाए जाएंगे 20 पौधे

WhatsApp Channel Join Now
’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक आंगनबाडी में लगाए जाएंगे 20 पौधे


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के निदेशक ओपी बुनकर ने प्रदेश में चल रहें ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जयपुर स्थित विभागीय मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस के लिए प्रेरित किया।

बुनकर ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसरण में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत आज से प्रदेश की प्रत्येक आंगनबाड़ी में 20 पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत प्रदेश की 62 हजार आँगनबाडियों में पौधारोपण किया जाएगा।

इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार पदमचंद, अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा, संजय शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में सेंटर फॉर एडवाेकेसी एंड रिसर्च स्वयंसेवी संगठन द्वारा भी सहयोग उपलब्ध कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story