सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स में 20 पत्रकारों को बेहतर काम के लिए मिला सम्मान

सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स में 20 पत्रकारों को बेहतर काम के लिए मिला सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स में 20 पत्रकारों को बेहतर काम के लिए मिला सम्मान


जयपुर, 18 जून (हि.स.)। जयपुर के प्रेस क्लब में पूरण राव स्मृति सम्मान समारोह के तीसरे संस्करण के अंतर्गत सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न राज्यों के नामी गिरामी पत्रकारों ने शिरकत की। इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, आचार्या हिमानी शास्त्री और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी और पूर्व राज्यमंत्री रामसिंह राव, सतीश अग्रवाल, आचार्य अनुपम जॉली तथा पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह राठौड़ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने आह्वान किया कि आज के युग में ऐसे ईमानदार कार्यक्रम की मीडिया को ज़रूरत है, जो पत्रकारिता के जागरूक कर्मियों का सम्मान करें। युवाओं में बढ़ रही नशे की आदतों पर जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया उचित कदम उठाए। हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि पत्रकार बंधु हर परिस्थिति में अपने भाव में चौबीस घंटे अपनी कलम के साथ काम करते हैं, उनका सम्मान करना गर्व की बात है। उन्होंने अनुरोध किया कि मीडिया सच का साथ दें और फेक खबरों से बचें क्योंकि जो आप दिखाते हो समाज भी वो ही देखता है।

मीडिया जगत के इस एतिहासिक कार्यक्रम में 20 निर्भीक निष्पक्ष अडिग पत्रकारों को सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स से नवाज़ा जाता है। इस बार जम्मू कश्मीर, हरियाणा , मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा राजस्थान के पत्रकार पुरस्कृत किये गए। पूरे देश से सम्मानित हुए पत्रकारों में से फोटो पत्रकार मोहसिन अल्ताफ कश्मीर से हैं और कश्मीर ग्लोबल न्यूज सर्विस और कश्मीर ग्लोरी डेली अखबार के लिए काम कर रहे हैं। संगीता वाधवानी महाराष्ट्र की महानगरी मुंबई से हेलो मैगज़ीन तथा इंडिया टुडे से जुडी हुई हैं। शालू अग्रवाल उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैं और दैनिक भास्कर डिजिटल और अमर उजाला, मेरठ में फीचर पेज इंचार्ज और सीनियर सब एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। संदीप पौराणिक मध्यप्रदेश के भोपाल से तीन दशक से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं।

सुभाष पंवार पिछले 26 वर्षों से हरियाणा के दैनिक जागरण हिसार इकाई और इंडिया न्यूज हरियाणा में संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। वरिष्ठ पत्रकार वसिंद्र मिश्रा को 35 वर्षों का पत्रकारिता अनुभव है। योगिता साल्वी 2014 से अब तक मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं और पत्रकारिता के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार का पुरस्कार प्राप्त किया। नोएडा के दीपक पांडेय सीनियर सब एडिटर व कंटेंट राइटर हैं। अमित बैजनाथ गर्ग को 14 वर्षों का प्रिंट पत्रकारिता अनुभव है। बाड़मेर के अशोक शेरा राजस्थान में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले कर्मठ पत्रकार हैं। जयपुर के डॉ ईश्वर बैरागी को डेढ़ दशक से सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव है तथा दैनिक स्वदेश ग्वालियर, पांचजन्य साप्ताहिक, हिंदी विवेक, युगवार्ता में विभिन्न समसामयिक विषयों पर नियमित लेखन भी करते हैं। डॉ. विजय कुलश्रेष्ठ ने 1991 से वरिष्ठ पत्रकार, दूरदर्शन पटना से प्रोग्राम असिस्टेंट के रूप में यात्रा शुरू की। आरजे अजय सिंह रेडियो पिंक सिटी में कार्यरत है। इनके अलावा जोगेंद्र शर्मा, राघव पंवार, लोकेश टटवाल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश वशिष्ठ एवं जयपुर से अभय जोशी, विष्णु दत्त शर्मा, पदम् सैनी, दीपक शर्मा, हरिनाम सिंह, रेखराज चौहान, ब्रजेश पाठक, रमेश भगत, नीना वर्मा, सुवालाल कुमावत, सुमित जुनेजा, राजेश पंडिता, सन्नी मौर्या , आरजे देवेंद्र कुमावत आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स में एंजलीना जॉली, कैलाश सिपुरिया, पूनम खंगारोत, चौथमल भगोरिया, गोपालकृष्णा भाटी, कृष्णा शर्मा ,एडवोकेट अशोक झमानी, गोपाल राव आदि विशेष अतिथि रहे। एंकरिंग नीरज शर्मा तथा निर्व्या राव ने की। सत्यमेव न्यूज़ की एडिटर इन चीफ निर्मला राव ने केयर्न वेदांता को सहयोग के लिए धन्यवाद् दिया।अत्यंत निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ इस बार भी सैकड़ों नामांकनों में से चुनिंदा 20 नाम ऐसे छांटे गए जो मीडिया वॉरियर कहलाने के हक़दार थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story