जैसलमेर में एक ही दिन में लगाए जाएंगे दाे लाख पौधे, मंत्री जोराराम कुमावत आएंगे
जैसलमेर, 6 अगस्त (हि.स.)। जैसलमेर जिले में बुधवार को एक ही दिन में 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे। हरियाली तीज के मौके पर 'एक पौधा मां के नाम' अभियान का आगाज होगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री और गोपालन व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री बुधवार को सुबह 9.30 बजे इंदिरा इण्डोर स्टेडियम में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत ’एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण अभियान का आगाज करेंगे। इस अभियान के दौरान जिले में 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके बाद वे सुबह 11 बजे जनसुनवाई करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सरकार के बजट 2024 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में ही जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री बुधवार को जैसलमेर से शाम 6 बजे बालोतरा के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।