रोडवेज बस और ट्रेलर की भिड़ंत में महिला कांस्टेबल सहित दो की मौत

रोडवेज बस और ट्रेलर की भिड़ंत में महिला कांस्टेबल सहित दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बस और ट्रेलर की भिड़ंत में महिला कांस्टेबल सहित दो की मौत


टोंक, 3 जनवरी (हि.स.)। जिले की घाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज की कोटा से जयपुर जा रही बस ओवरटेक करते समय ट्रेलर ट्रक से पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक महिला कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ग्यारह अन्य घायल हो गए।

देवली डीएसपी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि मंंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे राजस्थान रोडवेज की बस कोटा से जयपुर जा रही थी। इस दौरान जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर ओवरटेक करते समय बस आगे चल रहे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसे में टोंक पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल 45 वर्षीय चंदा रघुवंशी निवासी टोंक और 25 वर्षीय मोईन पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी घंटाघर, कोटा की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दूनी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 4 की हालत गंभीर होने से उनको जयपुर रेफर कर दिया। हादसे के समय बस में करीब 30-32 सवारियां बैठी हुई थी। हादसे के कारण हाईवे पर करीब आधा घंटा ट्रैफिक बाधित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story