निगम कार्रवाई की धीमी चाल: दाे साल में 2400 कार्रवाई, 1955 किलो प्लास्टिक जब्त
जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम की कार्रवाई कछुआ चाल रही। पिछले दो साल में गठित टीमों ने सिर्फ 2400 कार्रवाईयों को अंजाम देकर 1955 किलो प्लास्टिक जब्त किया है। नगर निगम ग्रेटर द्वारा 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के विरूद्ध ग्रेटर क्षेत्र के सात जोनों में टास्क फोर्स का गठन किया था। अब तक कुल 2 हजार 400 से भी अधिक चालान काटे गए हैं तथा 1955 किलों से भी अधिक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर 21 लाख 55 हजार रुपए से भी अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है। जिसकी अनुपालना में नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा 7 जोनों में टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं। जिसके अन्तर्गत जोन उपायुक्त राजस्व अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक, कांस्टेबल की टीम गठित की गई हैं। इनके द्वारा दिन प्रतिदिन सब्जी मण्डी, फल मण्डी, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किए जाते हैं। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में मैरिज गार्डन संचालकों, व्यापारिक मण्डल, स्कूल संचालक, स्ट्रीट वेण्डर, हेाटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जन जागरूकता के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की गई। जिसमें प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।