जाेधपुर में 60 लाख कीमत के 195 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, पीडि़तों को दिए जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
जाेधपुर में 60 लाख कीमत के 195 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, पीडि़तों को दिए जाएंगे


जोधपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने सीआईएफ और ऑफ लाइन दर्ज गुमशुदा मोबाइलों का पता लगाया। तकरीबन 195 मोबाइल मिले है जिनकी अनुमानित 60 लाख रुपये है। जोकि अब पीडि़तों तक पहुंचाए जाएंगे।

डीसीपी पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस के साथ सीआईएफ और ऑफ लाइन गुमशुदा मोबाइल का पता लगाया गया। तकरीबन 195 मोबाइल मिले है जोकि 60 लाख रुपये कीमत के है। यह मोबाइल अब उनके मालिकों को प्रदान किए जाएंगे। इससे पहले 7 जून को सौ मोबाइल पीडि़तों को दिए गए थे। लोगों के गुम हुए मोबाइल की तलाश में थानों की पुलिस भी लगी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story