जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के नौ दिसंबर से 19 फेरे रद्द

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के नौ दिसंबर से 19 फेरे रद्द
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के नौ दिसंबर से 19 फेरे रद्द


जोधपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। फुलेरा यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 दिसंबर से आवागमन में 19 फेरे रद्द रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर गोविंदी मारवाड़ - फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण ट्रेन 14813-14 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 9 से 27 दिसंबर तथा भोपाल से 10 से 28 दिसंबर तक 19-19 फेरे निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन जोधपुर, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुर, वनस्थली निवाई, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, अटरू, गुना, बीना, विदिशा के रास्ते भोपाल जाती है। यात्रियों को रेल सहायता 139 अथवा अन्य स्रोतों से ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा प्रारंभ करनी होगी।

परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी जैसलमेर-जयपुर ट्रेन

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के बीच स्थित कुचामन सिटी स्टेशन पर सब-वे निर्माण कार्य के लिए आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर ट्रेन 10 दिसम्बर को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन चूरू, सीकर व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story