जिला स्तरीय विज्ञान मेले में विद्या भारती संस्थान के 19 विद्यालयों ने लिया हिस्सा
अजमेर,1 अक्टूबर(हि.स)। विद्या भारती संस्थान अजमेर के तत्वावधान में पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें संपूर्ण अजमेर जिले के 19 विद्या भारती विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने अक्टूबर में प्रतापगढ़ में होने वाली चित्तौड़ प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया हैं।
जिला स्तरीय विज्ञान मेले के संयोजक और विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागरण और तार्किक क्षमता के विकास की दृष्टि से प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन में चार प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। विभिन्न कैटेगरी में विज्ञान मॉडल, प्रश्न मंच, पत्र वाचन तथा विज्ञान के प्रयोग की प्रतियोगिता शिशु वर्ग, बाल वर्ग किशोर वर्ग, तथा तरुण वर्ग के लिए आयोजित की जाती है।
जिला प्रतिनिधि के रूप में नवीन सैनी ने बताया कि विज्ञान मेले का शुभारंभ प्रातः काल 10 बजे जायका प्रोजेक्ट के टीम लीडर कंसलटेंट अरविंद अजमेरा तथा स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष प्रह्लाद पारीक ने किया। अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और एसोसिएट प्रोफेसर उमाशंकर मोदानी के संरक्षण में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के निर्णायकों में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ कृष्ण गोपाल छिपा, डॉ सचिन कापड़े, आरती यादव, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर्स में डॉ यशवीन गुप्ता, चेतन शिरवाल और सुदर्शन आर्य के साथ ही सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत जादम, रागिनी जादम, टेक्सटाइल इंजीनियर पूजा डीडवानिया , राहुल सचवानी, जयसिंह आदि रहे।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएमटी के सेवानिवृत्त संयुक्त महाप्रबंधक डॉ प्रदीप सक्सेना ने की विशिष्ट अतिथियों में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता हेमंत रावत, वि.पी.सिंह, उमेश काबरा ने सभी विजेताओं को मेडल वितरित किए।
विद्यालय के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश छापरवाल तथा सह सचिव आलोक गौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया वहीं समिति प्रबंध समिति सदस्य राजेश जादम,अशोक तिवारी तथा सौरभ डिडवानिया ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।