राजस्थान में सी-विजिल एप पर मिली चुनाव संबंधी 18546 शिकायतें, सौ मिनट के भीतर किया 17406 शिकायतों का निपटारा

राजस्थान में सी-विजिल एप पर मिली चुनाव संबंधी 18546 शिकायतें, सौ मिनट के भीतर किया 17406 शिकायतों का निपटारा
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में सी-विजिल एप पर मिली चुनाव संबंधी 18546 शिकायतें, सौ मिनट के भीतर किया 17406 शिकायतों का निपटारा


जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवम्बर को मतदान होगा। पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य हैं, जहां चुनावों से जुड़ी शिकायतें सर्वाधिक हुई है। निर्वाचन विभाग ने इस बार चुनाव से जुड़ी शिकायतों के लिए सी विजिल एप शुरू किया था। इस एप पर निर्वाचन विभाग को राजस्थान में 18546 शिकायतें मिली। इनमें से 18538 शिकायतों का निवारण किया गया। इनमें 17406 शिकायतें ऐसी रही, जिनका समाधान सौ मिनट के भीतर किया गया। अब विभाग के पास 8 शिकायतें लंबित है।

राजस्थान के बाद दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है, जहां चुनाव आयोग को 11315 शिकायतें मिली। आयोग को तेलंगाना में 6632, छत्तीसगढ़ में 5669 और मिजोरम में केवल 17 शिकायतें प्राप्त हुई।

भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिक जुड़ाव और प्रवर्तन प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सी-विजिल नामक एक सरल लेकिन प्रभावी मोबाइल ऐप डिजाइन और विकसित किया है। अपने मूलरूप में सी-विजिल सामुदायिक जांच (पुलिसिंग) के विचार पर आधारित है। सी-विजिल ने नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण,अनुमत समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार दिया। साधारण मोबाइल ऐप का उपयोग कर नागरिकों ने लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर कर सी विजिल एप पर अपलोड किया। उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ गया। प्रत्येक सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की गई और 100 मिनट की समयावधि में की गई कार्रवाई के साथ जवाब दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story